दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 23 अप्रैल से धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने रविवार को महिला महापंचायत करने का ऐलान तो कर दिया लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को महापंचायत करने की इजाजत देने से इंकार कर दिया । गौरतलब है कि 28 मई को नई संसद भवन का उद्घाटन होने जा रहा है। इसके लिए विभिन्न राज्यों से मेहमानों का आना शुरू हो गया है। ऐसे में नए संसद भवन के उद्घाटन की सुरक्षा व्यवस्थाओं के चलते आसपास के सारे रास्तों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया गया है। राज्य की सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है जिसके चलते कोई भी बिना किसी जरूरी कारण के दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
Sunday, May 28th 2023Read More on TV9 Bharatvarsh