मध्य प्रदेश के चुनावी सियासत के बीच कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के डीजीपी से बीजेपी प्रवक्ता डॉ. हितेश बाजपेई के खिलाफ दिग्विजय सिंह के नाम पर फर्जी लेटर हेड बनाकर उनके बारे में झूठी सूचना शेयर करने को लेकर सूचना और प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत मामला दर्ज करवाया है। केके मिश्रा ने कहा कि जारी लेटरहेड से कांग्रेस नेता की प्रतिष्ठा का हनन किया गया है। उन्होंने कहा कि लेटरहेड में दिग्विजय सिंह के नाम को लेकर पार्टी में उनके इस्तीफे की फर्जी बातें लिखकर उसे सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया गया है।
Sunday, October 15th 2023Read More on Tv9